फर्क नहीं पड़ता!!
नहीं फर्क पड़ता अब तेरे रूठने या हसने से।।
नहीं फर्क पड़ता तेरे मरने या जीने से।।
तुझसे अब कोई उल्फत नहीं है ।।
अब मुझे तेरी कोई फिक्र नहीं है।।
तेरा reply ना आने से मुझे 
कोई फर्क नहीं पड़ता है।।
अब तेरे last seen से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है।।
हां वो तेरी मीठी बातें याद हैं।।
तेरे वो जूठे दिलासे याद हैं।।
नहीं भूल पाऊंगा तेरे साथ बिताए पल 
पर अब नहीं फर्क पड़ता है
तेरे साथ होने या ना होने से।।।
खैर अब तू सलामत रहे।।
जिसके साथ रहे आबाद रहे।।
वो भी खयाल रखता होगा।।
तेरे रूठने पर उसका भी 
Mood off होता होगा।।
तेरे इक call ना उठाने पर
वह भी परेशान होता होगा।।
तेरे दोस्तों को फोन कर कर के
क्या हुआ उसे यह पूछता होगा।।
शायद मुझसे बेहतर ही 
तुझे वह जानता होगा।।
मेरी तरह वो भी तेरी
हर बात मानता होगा।।
छोड़! मुझे फर्क नहीं पड़ता तेरे इस अफसाने से।।
जब तुझे फिक्र ही नहीं 
क्या मतलब मेरे जताने से।।
-------------
---------------
 
0 Comments