काश दिल ना लगाया होता MAFIL E PRINCE BY PRITESH BUNKER
September 19, 2019
काश दिल ना लगाया होता
काश तू मुझे मिली ना होती ; या काश में तुझे मिला ना होता , काश तू बेवफा नहीं होती या काश मैं बेवफा होता आज ये हाल ना होता मेरा आज में मर मर के ना जीता ,
काश दिल ना लगाया होता तो रात भर ना तड़पता काश तू मेरा प्यार ना होता तो मैं मजे से जीता
काश मैं तुझे भूल पाता काश चैन से जी पाता काश दिल को समझा पाता काश तेरी बातों में ना आता
तेरे लिए अपनों को छोड़ा सारे रिश्तों- नातों को तोड़ा तुझ बेवफा के लिए मेरे अपनों से मैंने मुंह मोड़ा रोता हूं रात भर काश तुझसे मिला ना होता तो अपनों के बीच आज पराया ना होता
तुझमें अपनी ज़िंदगी तलाश रहा था पागल था " प्रिंस " जो वफ़ा तलाश रहा था काश तेरा इकरार ना होता मेरा दिल आज तार तार ना होता।।
4 Comments
Nice
ReplyDelete❤❤.....keep cont....
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteHY
ReplyDelete